नई दिल्ली/फरीदाबाद: बिजली कर्मचारियों के गलत तरीके से किए गए तबादलों के विरोध में लंबित पड़ी हुई मांगों को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 23 स्थित बिजली निगम कार्यालय पर विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
गलत तरीकों से हुए तबादले के विरोध में बिजली कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 18 मार्च को केंद्रीय कमेटी को बुलाकर बातचीत कर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 19 मार्च को हिसार के एड़ी कार्यालय में घेराव किया जाएगा.
फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्थित बिजली निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने बताया कि कर्मचारियों के गलत तरीके से तबादले कर दिए गए.
उसके बाद अधिकारियों से उन तबादलों को रोकने के लिए सहमति भी बन गई थी. लेकिन वह अभी तक भी सही नहीं किए गए हैं. डेढ़ माह का समय बीत चुका है. लेकिन अब आगामी 18 तारीख को अगर अधिकारी बात कर इस मुद्दे को समझाते हैं तो ठीक है नहीं तो 19 तारीख को हिसार में कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-15 साल की दुल्हन की विदाई के समय पहुंची पुलिस, 24 साल का दूल्हा और दुल्हन का चाचा गिरफ्तार