नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी और ठगी करने वाले बड़े गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर सिम कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर अकाउंट से पैसा साफ करते थे.
फरीदाबाद की साइबर क्राइम की टीम ने सभी आरोपियों को कर्नाटक और झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. बता दें कि सभी आरोपी खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों के मोबाइल को 3G से 4G अपग्रेड करने के नाम पर बैंक अकाउंट साफ करते थे. ये सभी आरोपी ग्राहक को सिम को 5जी में कन्वर्ट कर ने के नाम पर ठगी करते थे.