दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर

क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो मोटसाइकिल और 60 हजार रुपये का दुकान से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

faridabad crime branch team arrested two theft
क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर

By

Published : Feb 16, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर चोर पकड़े हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक एक चोर के पास से दो बाइक और एक के पास से सेक्टर-15 में दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है.

पुलिस को चोर के पास से करीब 60 हजार रुपये का सामान मिला है. पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ जो भी कानून कार्रवाई बनती है, वो की जा रही है. फिलहाल दोनों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो अब तक दर्जनों चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल और जरूरी सामान बरामद किया है.

फरीदाबाद से पुलिस की ओर से चोर-बदमाश को पकड़ने की खबरें तो बहुत आती हैं, लेकिन इन चोर और बदमाशों पर परमानेंट अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. चोर आए दिन एक बाद एक वारदात को अंजाम देते हैं, पुलिस गिरफ्तार करती है और फिर कुछ ही दिनों में छूट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details