नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 शातिर बदमाश पकड़े हैं. पुलिस ने इन पर चोरी की धारा के तहत दर्ज मुकदमे दर्ज किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सन्नी, जय और दीपक का नाम शामिल है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की पकड़ में आए तीन बदमाश - फरीदाबाद चोर आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की थी.
इन्होंने कुछ दिन पहले रात के समय एक वर्कशॉप में चोरी की थी, जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी की तस्वीरों को खंगाला गया और गुप्त सूत्रों की सहायता से तीनों आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 10 किलो चांदी, 10 किलो तांबा और 12 हजार रुपये के सिक्के बरामद किए हैं. आरोपी सन्नी एनआईटी-3 फरीदाबाद, जय गांव भाखरी और दीपक फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.