नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को यहां पर कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2795 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो जिले में अबतक 1306 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीज 1426 हैं. कोरोना संक्रमित 65 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना को संक्रमण हुआ है. जिसके बाद कई अधिकारी घर पर ही क्वारंटाइन हैं.