नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 12 घंटे में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 11,268 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है और इनमें से 3635 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है.
725 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग
बाकी 7,625 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10,941 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 11,911 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 10,859 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 725 की रिपोर्ट आना बाकी है.