दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद से गुरुवार को सामने आए 9 कोरोना संक्रमित, अब 87 एक्टिव मरीज

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मामले अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में अब 87 एक्टिव केस हैं. 86 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : May 21, 2020, 8:58 PM IST

faridabad coronavirus update
फरीदाबाद से गुरुवार को सामने आए 9 कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कोविड-19 संक्रमण के मामलों को बढ़ता हुआ देख फरीदाबाद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 26 से 32 कर दी गई है. इन इलाकों से लगातार कोविड-19 के मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं.

जिसके बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 179 पहुंच गई है. इन 179 मरीजों में से 86 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 87 मरीज अभी भी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं.

फरीदाबाद से गुरुवार को सामने आए 9 कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद में 32 टीमों का गठन

फरीदाबाद में अब तक कोविड-19 के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है और फरीदाबाद प्रशासन ने मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट की संख्या बढ़ाकर 32 कर दी है. इसके अलावा, फरीदाबाद में 32 टीमों का गठन किया गया है, जो शहर में अलग-अलग स्थानों पर जुकाम, खांसी व बुखार के मरीजों का सर्वे कर रही हैं. ये टीमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.

फरीदाबाद का हेल्थ बुलेटिन

गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में अब तक 8,309 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 2,131 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बचे हुए 6,172 लोग अभी भी निगरानी में हैं. अब तक 8,510 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं, जिनमें से 7,236 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 1,094 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details