दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गुरुवार को कोरोना के 161 नए केस आए सामने, 217 हुए स्वस्थ - फरीदाबाद कोरोना वायरस मरीज

फरीदाबाद में वीरवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा. जिले में वीरवार को 161 नए केस दर्ज किए गए. वहीं 217 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 900 पार है.

faridabad corona virus update
फरीदाबाद

By

Published : Aug 7, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:प्रदेश में फरीदाबाद कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के 161 नए केस दर्ज किए गए. जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 9670 के पार चला गया. जिले में बुधवार को 169 केस दर्ज किए गए, मंगलवार को भी 169 मामले और सोमवार को 170 केस सामने आए.

फरीदाबाद में कोरोना वायरस केसों के बढ़ने के साथ-साथ कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वीरवार को 217 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में कोरोना रिकवर मरीजों की संख्या 8600 पार कर गई. वहीं जिले में बुधवार को 119 कोरोना मरीज रिकवर हुए, मंगलवार को 180 और सोमवार को 412 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए.

जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वीरवार को कोरोना वायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई. बुधवार को भी दो लोगों ने कोरोना कारण अपनी जान गंवाई. वहीं मंगलवार को भी एक कोरोना वायरस मरीज की मौत का मामला सामने आया था. जिले में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 139 हो गया है.

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब तक 39 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 32 हजार से ज्या कोरोना मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस के चलते 458 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में फिलहाल 6 हजार पार कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details