नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 169 नए केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9500 पार कर गई. वहीं मंगलवार को भी जिले में कोरोना वायरस के 169 मामले और सोमवार को 170 केस सामने आए.
बुधवार को जिले में 119 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी होने की संख्या 8400 पार कर गई. वहीं जिले में मंगलवार को 180 कोरोना मरीज और सोमवार को 412 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. जिले में जिस गति में कोरोना वायरस केसों की संख्या बढ़ रही है. वहीं उसी गति में कोरोना मरीज रिकवर भी हो रहे हैं.