नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में फरीदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है. सोमवार को पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद से सामने आए.
फरीदाबाद में सोमवार को 170 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इन मरीजों के मिलने से फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 172 हो गई, जिनमें से 8 हजार 106 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
फरीदाबाद में सोमवार को 412 मरीज रिकवर हुए. जिसके बाद फरीदाबाद में 932 मरीज बचे. वहीं अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत फरीदाबाद और गुरुग्राम में हुई है. फरीदाबाद में अब तक 134 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. तो वहीं गुरुग्राम में 124 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं बात हरियाणा की करें तो पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना केस का आंकड़ा 37 हजार पार कर चुका है. जिनमें से करीब 30 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय करीब 6 हजार कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 430 के पार मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.