नई दिल्ली/फरीदाबाद:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को फरीदाबाद में प्रदर्शन किया. लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद जिले में पैदल मार्च निकाला और साथ ही साथ नए कृषि कानूनों को लेकर भी कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार जा चुकी है. बीजेपी राज में महंगाई चरम पर है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का बजट इसके कारण प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगे टैक्स को कम करने की मांग की.