दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह, अलग-अलग मन्नतों के साथ व्रत कर रही हैं महिलाएं - फरीदाबाद में छठ पूजा

छठ पर्व को लेकर फरीदाबाद के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपनी-अपनी मन्नतों को लेकर इस पर्व को रख रहे हैं.

faridabad chath puja

By

Published : Nov 1, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:छठ पर्व को लेकर फरीदाबाद में तैयारियां जोरों पर है. इस पर्व को लेकर ना सिर्फ पूर्वांचल बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों में भी भरपूर आस्था देखने को मिल रही है. शाम को लोग बाजारों में छठ पर्व में इस्तेमाल होने वाले सूप से लेकर फल और प्रसाद के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए निकले. छठ पर्व में आस्था रखने वाले व्रतियों में से कोई अपने पति तो कोई अपने परिवार की सुख शांति को लेकर व्रत को रखा है.

लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह

पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाता है छठ
छठ का त्योहार विशेष रुप से पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाता है लेकिन अब यह पर्व देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इस त्योहार को मानने वाले लोग पुरी दुनिया में मिल जाएंगे.

फरीदाबाद में है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
शनिवार शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य देने के वक्त पर फरीदाबाद के अलग-अलग घाटों पर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार से कई कलाकार विशेष तौर पर बुलाए गए हैं. आयोजकों के मुताबिक प्रशासन और समिति के लोग इस पर्व को मनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं

व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
छठ पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. छठ के पर्व में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भी कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. लोगों को समय-समय पर जरुरी जानकारी दी जाए, इसके लिए कई घाटों पर विशेष मंच भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details