नई दिल्ली/फरीदाबाद:कोरोना सक्रमण को देखते हुए हरियाणा में दिल्ली से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. केवल कुछ ही लोगों को आने-जाने की परमिशन मिली है. जिला उपायुक्त ने बयान जारी कर सील करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
फरीदाबाद बॉर्डर सील करने को लेकर जिला उपायुक्त ने कुछ अहम जानकारी दी हैं. उनका कहना है कि जो फरीदाबाद में काम करते हैं उन्हें फरीदाबाद में ही रहने का प्रबंध करना होगा. इसके साथ ही जो आसपास के राज्यों में काम करते हैं उन्हें भी वहीं अपना रहने का प्रबंध करना होगा.