दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सेक्टर-11 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की तैयारी में है फरीदाबाद प्रशासन - सेक्टर 11 फरीदाबाद कंटेनमेंट जोन

फरीदाबाद प्रशासन अब सेक्टर-3 के बाद अब सेक्टर-11 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की तैयारी में है. जिला प्रशासन ने शहर के सरकारी अस्पताल से सैनिटाइजर टनल मशीन को भी हटा दिया है.

faridabad administration preparing to remove sector 11 from containment zone
सेक्टर-11 फरीदाबाद

By

Published : Apr 25, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के सिविल अस्पताल से सैनिटाइजर टनल को हटा दिया गया है. इस टनल में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से होने वाले नुकसान के चलते यह फैसला लिया गया है.

सेक्टर 11 को कंटेनमेंट मुक्त किए जाने की तैयारी

फरीदाबाद में जल्द ही एक और कंटेनमेंट इलाके को कंटेनमेंट लिस्ट से हटाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले सेक्टर 3 को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त किया गया था. अब सेक्टर 11 को भी कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक इस टनल में जो केमिकल इस्तेमाल होता है. उससे स्किन और आंखों में परेशानी पैदा हो सकती है. जिसके चलते इस टनल को हटाने का फैसला किया गया है.

सेक्टर 11 को कंटेनमेंट मुक्त किए जाने की तैयारी

इसके अलावा फरीदाबाद में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में इजाफा होने के चलते कंटेनमेंट इलाकों में भी कटौती की जा रही है. बता दें कि फरीदाबाद के 13 इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया गया था. जिसमें सेक्टर 3 को पहले ही कंटेनमेंट मुक्त करने का ऐलान कर दिया गया है. अब सेक्टर 11 को भी कंटेनमेंट मुक्त किए जाने की तैयारी है.

सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन इलाकों में घटते कोरोना मरीजों की संख्या के बाद यह फैसला ले रहा है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में अब सिर्फ अब सिर्फ 15 ही एक्टिव मरीज रह गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल 45 मरीजों में से 28 मरीज ऐसे हैं. जो कि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details