दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रहा प्रशासन

फरीदाबाद में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की टीम सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है. प्रशासन की यह कोशिश है कि धुंध का मौसम आने से पहले सभी वाहनों पर टेप लगाने का काम पूरा हो जाए ताकि कम विजिबिलिटी में सड़क पर होने वाले हादसे रोके जा सके.

Faridabad administration pasting Reflector tape on vehicles
फरीदाबाद में प्रशासन वाहनों पर चिपका रही रिफ्लेक्टर टेप

By

Published : Dec 1, 2019, 7:36 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:सर्दियों में धुंध के कारण सड़क पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद प्रशासन द्वारा कमर्शियल और नॉन कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है.

फरीदाबाद में प्रशासन वाहनों पर चिपका रही रिफ्लेक्टर टेप

दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है मकसद
सर्दियों के मौसम में धुंध ज्यादा होने के कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिस कारण सड़क पर चलने वाले वाहन एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. रिफ्लेक्टर टेप की मदद से कम विजिबिलिटी में भी वाहनों को एक दूसरे से टकराने से रोका जा सकता है, क्योंकि कम विजिबिलिटी में भी रिफ्लेक्टेड टेप दूर से ही दिख जाते हैं. रोशनी पड़ते ही टेप चमक उठता है. जिसके कारण वाहन चालकों को आगे के वाहनों के बारे में पता चल जाता है.

फरीदाबाद प्रशासन चला रहा है अभियान
सर्दियों की धुंध में हादसों को रोकने के लिए फरीदाबाद प्रशासन ने रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत फरीदाबाद में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर काम कर रही हैं.

इस संबंध में फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सड़क पर होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा मिलेगा, सर्दियों के मौसम में उन्हें सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details