दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गौंधी और सुरूरपुर गांव में 3 अवैध कॉलोनियों में हुई तोड़फोड़ - faridabad administration illegal construction

फरीदाबाद के गांव गौंधी और सुरूरपुर की राजस्व संपदा में 3 अवैध कॉलोनियों में हुए अवैध निर्माण पर पीला पंजा चला. यहां लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था.

faridabad administration action against illegal colonies
वैध कॉलोनियों में हुई तोड़फोड़

By

Published : Oct 7, 2020, 8:49 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: इन्फोर्समेंट एंड विजिलेंस डिपार्टमेंट ने फरीदाबाद के गांव गौंधी और सुरूरपुर की राजस्व संपदा में 3 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की. यहां लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था.

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनियों में बनाए गए रोड नेटवर्क के अलावा 4 रिहायशी निर्माणाधीन निर्माण, 1 डीलर ऑफिस, 6 औद्योगिक शैड और 30 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोड़फोड़ की गई.

विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है. जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को शुरुआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है. ये कार्रवाई शहरी क्षेत्र और नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details