दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर उठाए सवाल - tekchand sharma nayanpal rawat

पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने मौजूदा विधायक नयनपाल रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो उद्घाटन उनके समय में किए गए थे अब वहां के पत्थर को हटवाया जा रहा है और नयनपाल रावत अपने नाम से नए पत्थर लगवा रहे हैं.

ex bjp mla tekchand sharma allegations on nayanpal rawat
पृथला पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा टेकचंद शर्मा नयनपाल रावत

By

Published : Oct 25, 2020, 5:25 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने मौजूदा विधायक नयनपाल रावत पर गंभीर आरोप लगाए.

'बहुत सारे अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराएं'

उन्होंने पृथला के वर्तमान विधायक नयनपाल रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो उद्घाटन विकास कार्यों के लिए किए गए थे उन पत्थरों को वर्तमान विधायक उखाड़ रहे हैं और अपने नाम से नए पत्थर लगवा रहे हैं.

'पत्थरों को बदलने की राजनीति ना करें'

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को चाहिए कि वो क्षेत्र का विकास करें और यहां बहुत सारे कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा कराएं. ये पत्थरों को बदलने की राजनीति ना करें. उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने भी उठाएंगे, क्योंकि कई विकास कार्यो का उद्घाटन तो खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई इस तरह का कार्य करे और क्षेत्र का विकास ना कराए.

अब देखना ये है कि पत्थरों को उखाड़ने की राजनीति कब तक चलेगी. या फिर नए पत्थरों के लगने से विकास हो पाएगा. क्योंकि जिस तरह से पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के मौजूदा विधायक पर आरोप लगाए हैं, वो इनकी आपसी प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. लेकिन इससे एक बात पक्की है कि क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details