नई दिल्ली/पलवल: प्रदेशभर के बिजली निगम कर्मचारी अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर पिछले लंबे समय से प्रदर्शन कर सरकार और विभाग के प्रति अपना रोष जता रहें है. इसी कड़ी में पलवल के बिजली निगम कर्मचारियों ने ताऊ देवीलाल पॉर्क से प्रदर्शन शुरू कर अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा.
पलवल: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
बिजली निगम कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता को अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम मांग पत्र भी सौंपा.
सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कर्मचारियों की कुछ अति महत्वपूर्ण मांगे एवं समस्याएं लंबित है. बिजली निगम के कर्मचारी जोखिम भरी स्थिति में काम करते हैं. जिसके कारण बिजली की तरह ही कर्मचारियों की स्थिति भी अति संवेदनशील होती है. ऐसे में कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जाए.
उन्होंने कहा कि निगम में ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदार के बीच से निकालकर सीधे निगमों के रोल पर रखा जाए. समान काम-समान वेतन का निर्णय लागू किया जाए. नियमित कर्मचारियों की तरह कच्चे कर्मचारियों का भी प्रमोशन की जाए और ईएसआई की सेवा को वेतन की सीमा से ना जोड़ा जाए सहित अन्य ऐसी मांगे है जो कि अति महत्वपूर्ण है और वे लंबित पड़ी हुई है.