दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल के इन गांवों में 15 जनवरी को 8 घंटे तक बिजली रहेगी बंद - palwal electricity sub station

15 जनवरी सुबह 9 बजे से साम 5 बजे तक कई गांवों में बिजली बाधित रहेगी. गांव बंचारी के पास बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन पर विभाग द्वारा काम किया जाएगा. जिसको लेकर ये बिजली बाधित रहेगी.

electricity-will-remain-closed-for-8-hours-on-january-15-in-some-villages-of-palwal
बिजली

By

Published : Jan 15, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के कई गांवों में 15 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी, क्योंकि जिले के गांव बंचारी के पास बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन पर विभाग द्वारा काम किया जाएगा. जिसको लेकर ये बिजली बाधित रहेगी.

यहां तक की कई फीडरों पर जिसमें पानी की सप्लाई है वो फीडर भी बंद रहेंगे. जिससे विभाग की लोगों से अपील की है कि वो बिजली से संबंधित जो भी कार्य है सुबह 9:00 बजे से पहले ही निपटा लें और उसके बाद उनको 5:00 बजे के बाद बिजली मिलेगी.

बिजली विभाग के एसडीओ लोकेश कुमार ने बताया कि गांव बंचारी के पास बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन पर कल 15 जनवरी को लाइन पर काम किया जाना है. जिसको लेकर वो सुबह 9:00 बजे शाम 5 बजे तक एक परमिट लेंगे. जिसमें लोगों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली नहीं मिल पाएगी.

किन गांवों में बिजली बाधित रहेगी?

  • बंचारी गांव
  • मुंडकटी नगला
  • सराय
  • खटेला
  • नंगला एहसानपुर
  • सौंध
  • लोहिना
  • सुंदर नगर

ये भी पढे़ं-बर्ड फ्लू: हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के साथ होने वाली NGT की बैठक स्थगित, 28 को होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details