नई दिल्ली/पलवल: जिले में स्टेट बिजली बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी यूनियन के सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि कार्य करने के दौरान बिजली कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी बिजली कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण भी नहीं है.
पलवल में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो इसके अलावा यूनियन ने सरकार से मांग की है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का और निर्दोष कर्मचारियों की बहाली की जाए. बलबीर सिहं ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर पलवल प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई थी कि प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाए.
उन्होंने कहा कि बिजली की तारों पर रबड़ लगाई जाए, ताकि लाइन लोस को कम किया जा सके. सुरक्षा उपकरणों के अभाव में बिजली कर्मचारी हादसों का शिकार हो रहे हैं. प्रत्येक बिजली कर्मचारी को हाथों के दस्ताने, शूज, पिलास, पेचकस सहित अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए. अनुबंध आधार पर रखे हुए कर्मचारियों को निकालने की बजाय दोबारा नौकरी पर रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन मांगों को पूरी करने की बात तो कहती है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है.