फरीदाबादःपुलवामा हमले में शहीद हुए अटाली गांव के संदीप कालीरमण के परिवार को सांत्वना देने अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को सहायता राशि भी प्रदान की.
शहीद संदीप के परिवार के लिए आगे आए शैक्षणिक संस्थान, 5 लाख के चेक के साथ मुफ्त शिक्षा का किया वादा - फरीदाबाद
अटाली गांव के शहीद संदीप के परिवार को सांत्वना और आर्थिक मदद देने के लिए शैक्षणिक संस्थानें भी आगे आने लगी हैं. इसके लिए विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता भी बुधवार को शहीद के घर पहुंचे.
विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन ने ना केवल नगदी बल्कि पीड़ित परिवार को ताउम्र स्कूल और कॉलेज शिक्षा देने का भी वादा किया है. इसके अलावा विद्या प्रचारिणी सभा से संबंधित स्कूल कॉलेजों में शहीद संदीप के बच्चों को किताबें ड्रेस भी मुफ्त दी जाएगी.
चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता अपने शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों के साथ शहीद परिवार को सांत्वना देते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संस्था के चेयरमैन ने शहीद के पिता नैनपाल को 5लाख की राशि का चेक बतौर सहायता प्रदान की.