नई दिल्ली/फरीदाबाद:फेफड़े एवं हार्ट फेल मरीजों के लिए अब एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) अत्याधुनिक मशीन एक उम्मीद की नई किरण बनकर आई है. फरीदाबाद का मेट्रो अस्पताल ऐसा पहला अस्पताल है, जो फरीदाबाद में इस तकनीक को अपनाते हुए गंभीर रोगियों की जिंदगी बचाने का काम करेगा.
एकमो मशीन का गुरुवार को हॉस्पिटल में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन किया. वहीं मेट्रो ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि वेंटिलेटर के बाद भी मरीज को इस मशीन के द्वारा बचाया जा सकता है.
हॉस्पिटल में लगी ECMO मशीन ये भी पढ़ें-55 वर्षीय पुलिसकर्मी ने फरीदाबाद से वाघा बॉर्डर तक साइकिल से की यात्रा
उन्होंने कहा कि मेट्रो अस्पताल का उद्देश्य लोगों को वाजिब दामों पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाना है और हमारा सदैव यही प्रयास रहा है कि आधुनिक तकनीक अस्पताल में लाकर लोगों को बेहतर इलाज दिया जाए ताकि उन्हें दूरदराज ना भागना पड़े.
एकमो मशीन फेफड़ों के प्रत्यारोपण सहित सर्जरी से पहले और बाद में गंभीर हृदय और श्वसन विफलता वाले रोगियों के लिए एक रामबाण का काम करता है. उन्होंने बताया कि ईसीएमओ का उपयोग हार्ट फेल, फेफड़ों के काम ना करने या दिल की सर्जरी से उबरने वाले रोगियों के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें-बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान