दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब तक दिल्ली के विकास में बांध बने हैं केजरीवाल- दुष्यंत चौटाला - रोहतक हिंदी समाचार

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास में बाधा दिखाई देने लगे हैं. कुछ समय पहले जींद उप चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे पढ़े थे. ये भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूरे देश में चमका दिया है.

Dushyant Chautala attacks Kejriwal
दुष्यंत चौटाला का केजरीवाल पर वार

By

Published : Feb 8, 2020, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/रोहतक:राजनीति भी कैसी चीज है? जिस नेता की शान में कभी कसीदे पढ़ते थे, आज उसी नेता पर कटाक्ष करने से नहीं चूकते. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की, जो आज रोहतक जिले के खरावड़ गांव में पहुंचे थे. जब उनसे अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल किया गया, तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल मोहल्ला क्लीनिक बनाने से दिल्ली का विकास नहीं हो सकता.

दुष्यंत चौटाला का केजरीवाल पर वार

प्राइमरी एजुकेशन के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को हायर एजुकेशन में भी काम करना चाहिए था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास में केवल बाधा बने हैं. अगर कुछ समय पहले की बात करें, तो जींद उपचुनाव में दुष्यंत चौटाला अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दिए थे.

सरकार के 100 दिन पूरे

वहीं दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और बोले कि 5 साल में विपक्ष में रहने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से उनको सरकार का स्थायित्व नहीं दिखाई देता. 100 दिन की सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं और आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं किस तरह से दी जाए, इस पर योजनाएं बनाई जा रही हैं.

मंत्री मंडल का विस्तार

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में हरियाणा के 75% युवाओं को रोजगार देने का जो उनका वायदा था, उस पर काम पूरा हो चुका है और हरियाणा सरकार विधानसभा सत्र में इसको लेकर बिल लाया जाएगा. वहीं दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार के भी संकेत दिए और कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की तहसीलों में आम जनता को काफी परेशानियां आती रही हैं. उसी में सुधार करने के लिए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उस दिन क्षेत्र का एसडीएम, तहसीलदार और कानूनगो अपने दफ्तर में मौजूद रहेंगे. चाहे उनके क्षेत्र में कितना ही बड़ा वीआईपी कार्यक्रम क्यों ना हो? उनका काम राजस्व संबंध में लोगों को आने वाली दिक्कतों का समाधान करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details