दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर गरीब बच्चों के चेहरों पर आई खुशी - दुष्यंत चौटाला खबर

जन कल्याण संस्था की प्रेसिडेंट शालिनी मेहता ने कहा कि बच्चों का काफी दिनों से दुष्यंत चौटाला से मिलने का मन था और आज उन्हें ये मौका मिला कि वो उप मुख्यमंत्री से मिल सके.

dushyant-chautala-met-the-children-of-public-welfare-association-in-faridabad
गरीब बच्चों के चेहरों पर आई खुशी

By

Published : Mar 4, 2021, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को फरीदाबाद के दौरे पर थे और उस दौरान उन्होंने सबसे पहले ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिरकत की और साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों से भी मुलाकात की.

गरीब बच्चों के चेहरों पर आई खुशी

अधिकारियों और शहर के उद्योगपतियों से मुलाकात करने के बाद दुष्यंत चौटाला जन कल्याण संस्था में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के बीच पहुंचे जहां दुष्यंत को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी. इस मुलाकात के दौरान दुष्यंत चौटाला ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके सफल जीवन की कामना भी की. वहीं बच्चों में डिप्टी सीएम के सेल्फी लेने की होड़ मच गई और ऐसे में दुष्यंत ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई.

इस मौके पर जन कल्याण संस्था की प्रेसिडेंट शालिनी मेहता ने कहा कि बच्चों का काफी दिनों से दुष्यंत चौटाला से मिलने का मन था और आज उन्हें ये मौका मिला कि वो उप मुख्यमंत्री से मिल सके. उन्होंने कहा कि बच्चे डिप्टी सीएम से मिलकर काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details