दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: अवैध खनन मामले में डंपर चालक पत्थरों को सड़क पर फेंक कर मौके से फरार

नूंह के तावड़ू में एक डंपर पत्थरों को सड़क पर गिराकर फरार हो गया. अवैध खनन के मामले में पुलिस डंपर का पीछा कर रही थी.

dumper driver escaped by throwing stones on the road in nuh tawadu
अवैध खनन

By

Published : Feb 24, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: तावड़ू नगर में देर रात अवैध खनन कर पत्थरों को ले जा रहे एक डंपर का पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद पत्थरों को सड़क पर ही फेंक कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस फरार डंपर की तलाश में जुटी है.

तावड़ू नगर के लोगों ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पत्थरों से भरा हुआ डम्पर बड़ी तेज गति और लापरवाही के साथ आया. जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था. पुलिस से बचने के लिए चालक ने पत्थरों से भरे हुए डंपर का जैक उठा दिया.

ये भी पढ़ें:-केजरीवाल ने वीडियो जारी कर लोगों का किया धन्यवाद, कहा- मिलकर संवारेंगे गुजरात

जिसके कारण डंपर से पत्थर सड़क पर गिरने लगे. उन्होंने बताया कि नगर के पटौदी रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने से लेकर जीसी मॉडल स्कूल के नजदीक तक सड़क पर पत्थरों को गिराकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तावडू नगर के जीसी मॉडल स्कूल व नगरपालिका कार्यालय के बीच लगभग आधा किलोमीटर में फेंके गए पत्थरों से अन्य वाहन चालकों और नगर वासियों को सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: बाहर गया था परिवार, बड़ी बहू ने लुटवा दिया ससुराल

इसके कारण नगर में सड़क के एक ओर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. जिससे सड़क के दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं तावड़ू शहर थाना प्रभारी बिलसाराम का कहना है कि पुलिस डंपर की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details