नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एडमिशन बोर्ड (एनसीवेब) के शैक्षिणक सत्र 2022-23 में दाखिला लेने को इच्छुक छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. जो छात्राएं अभी तक स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाई हैं उन्हें विश्वविद्यालय ने एक बार फिर एक मौका दिया है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनसीवेब में आवेदन करने की तारीख बढ़ा (DU extends date to apply in ncweb) दी है.
10 अक्टूबर तक आवेदन: एनसीवेब में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 25 सितंबर किया गया था. लेकिन विश्वविद्यालय ने एक बार फिर आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यह आखिरी मौका होगा.
अक्टूबर में जारी होगा कटऑफ:एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब तक कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसलिए आवेदन की तारीख 10 अक्टूबर तक आगे बढ़ाया गया है. अब छात्राएं 10 अक्टूबर तक एनसीवेब में आवेदन कर सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनसीवेब में दाखिले के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक कट ऑफ जारी की जाएगी, जिसके बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे. कटऑफ शेड्यूल नियमित कॉलेजों के काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर ही तय किया जाएगा.