नई दिल्ली/पलवल:नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विषय को लेकर पलवल के पुराने कोर्ट में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला और पलवल जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने किया. इस शिविर के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया गया.
मीडिया से बात करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है. युवाओं को नशे से शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक हानि हो रही है. इसलिए नशे से बचना जरूरी है. ताकि हमारा देश और हमारा समाज सुरक्षित रह सके.