दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में गंदे पानी की सप्लाई से परेशान महिलाएं, पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी - बल्लभगढ़ महिला नगर निगम प्रदर्शन

गंदे पानी की सप्लाई से परेशान चावला कॉलोनी की महिलाओं ने नगर निगम के ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

drinking-water-problem-in-chawla-colony
दे पानी की सप्लाई से परेशान महिलाएं

By

Published : Feb 16, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में नगर निगम द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई में पिछले कई महीने से गंदा पानी आ रहा है, जिससे परेशान होकर महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

दे पानी की सप्लाई से परेशान महिलाएं

दरअसल, चावला कॉलोनी के लोगों पर इन दिनों गंदे पानी की मार पड़ रही है. करीब 200 घरों में पिछले एक हफ्ते से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. जिससे नाराज होकर महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निगम को भी आरोपी ठहराया.

कई हफ्तों से परेशान कॉलोनी वासी

महिलाओं ने कहा कि का कहा कि कि प्राइवेट टैंकर भी सप्लाई नहीं कर रहे हैं. कुछ टैंकर संचालक पानी दे रहे हैं, लेकिन वो मनमाने रेट वसूल रहे हैं. महिलाओं ने आगे बताया कि कॉलोनी में सुबह-शाम दो बार पानी आता है, लेकिन पानी बिल्कुल काला और बदबूदार है. इससे न तो कपड़े धो सकते हैं और न ही बर्तन साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:सिरसा: किसानों के बीच गुटबाजी की वजह से राकेश टिकैत का कार्यक्रम स्थगित

महिलाओं ने बताया कि गर्मियों में हर बार पीने के पानी की सप्लाई को लेकर उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बावजूद इसके नगर निगम की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details