दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में पागल मकान मालिक ने ले ली महिला की जान - murder

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक के बाद एक दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी ओर पति ने अपनी पत्नी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई की बात कह रही है.

फरीदाबाद में दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी

By

Published : Apr 8, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा की रहने वाली भावना की शादी 2017 में आगरा के ही रहने वाले सौरभ से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद भावना अपने पति के साथ रहने के लिए फरीदाबाद आ गई. यहां आने के बाद भावना और उसके पति ने एक किराए का मकान लिया.

मकान मालिक भावना पर गंदी नजर रखने लगा. मकान मालिक ने भावना के घर आना जाना शुरू कर दिया. भावना ने उसकी हरकतों के बारे में अपने पति को बताया. वह उस मकान को खाली कर दूसरी जगह रहने लग गए. मकान मालिन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.

फरीदाबाद में दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी

पत्नी की हत्या के मामले में थाना सिटी बल्लभगढ़ राजीव कूंडु ने बताया कि हत्यारोपी के भाई ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई ने बाहर से दरवाजा बंद कर रखा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि विवाहिता के शरीर पर चाकू के निशान हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद ही शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details