नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सैनिक कॉलोनी में एक पड़ोसी ने आपसी झगड़े के चलते एक महिला को अपने पालतू कुत्ते कटवा दिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फरीदाबाद: आपसी झगड़े में महिला को कुत्ते से कटवाया, वीडियो वायरल - फरीदाबाद कुत्ते के काटने का वीडियो वायरल
फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में आपसी झगड़े के चलते एक महिला को पालतू कुत्ते से कटवा दिया गया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला को कुत्ते से कटवाया
बता दें कि एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दिखाया गया है कि दो महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में लड़ रही हैं. इसी बीच एक लड़की अपने पालतू कुत्ते हो लेकर आती है और महिला पर कुत्ते हमला करवा देती है. कुत्ते के काटे जाने के बाद भी पीड़ित महिला को जाने नहीं दिया जाता है. काफी देर बाद पीड़ित महिला वहां से निकल पाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.