नई दिल्ली/फरीदाबाद:तिगांव गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंडम घोषित हो चुकी सरकारी अस्पताल की इमारत में इलाज जारी है. लापरवाही के चलते बिल्डिंग के एक कमरे का लेंटर गिर गया, जिसमें एक कर्मचारी को चोट लग गई. जिस छत से लेंटर गिरा था, उसी छत के नीचे डॉक्टर्स काम कर रहे थे.
फरीदाबाद में सरकारी अस्पताल की गिरी छत बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत का एक हिस्सा जर्जर होकर नीचे आ गिरा. जिस समय छत का हिस्सा नीचे गिरा उस समय डॉक्टर नीचे काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी चोट नहीं आई है. हादसे के तुरंत बाद अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों के इलाज को कुछ समय के लिए रोक दिया गया.
सरकारी अस्पताल तिगांव की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है. इस इमारत को पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है. नई इमारत में अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया है जिस कारण अभी 20 पुरानी बिल्डिंग में ही मरीजों का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं अस्पताल परिसर में ही नई बिल्डिंग भी बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक उसमें अस्पताल स्टॉफ और कर्मचारियों को शिफ्ट नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर्स की तरफ से बिल्डिंग शिफ्ट करने के लिए भी पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके इलाज पुरानी बिल्डिंग में ही चल रहा है. लेंटर गिरने के बाद डॉक्टर एक बार फिर उच्च अधिकारियों को नई बिल्डिंग में अस्पताल को शिफ्ट करने की बात कह चुके हैं. बताया जा रहा है कि नई बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए राजनेताओं का वक्त नहीं मिलने की वजह से देरी हो रही है.