दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: DLF बिजनेस समिट-2019 का हुआ आयोजन, उद्योपतियों ने की सरकार की तारीफ - फरीदाबाद उद्योपतियों ने की सरकार की तारीफ

फरीदाबाद में आठवीं डीएलएफ बिजनेस समिट 2019 के मौके पर उद्योगपतियों का कहना है कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लिए काफी नीतियां बनाई हैं, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी उन नीतियों को सही से क्रियान्वित नहीं कर पा रहे हैं.

dlf business summit 2019 organised in Faisalabad
फरीदाबाद में डीएलएफ बिजनेस समिट-2019 का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 28, 2019, 11:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से आठवीं डीएलएफ बिजनेस समिट 2019 का आयोजन किया गया. बिजनेस समिट का मुख्य विषय इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फाइनेंस रखा गया.

फरीदाबाद में डीएलएफ बिजनेस समिट-2019 का हुआ आयोजन

इस मौके पर अतिथियों ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की स्मारिका का भी विमोचन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने की. इस मौके पर अनेक वरिष्ठ उद्योगपति मौजूद रहे.

'सरकार ने उद्योगपतियों के लिए काफी अच्छी नीतियां बनाईं'
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा कि उद्योगपतियों की फाइनेंस सहित अन्य समस्याओं के समाधान और विकल्प के लिए आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लिए काफी नीतियां बनाई है, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी उन नीतियों को सही से क्रियान्वित नहीं कर पा रहे हैं.

हरियाणा में इंडस्ट्री के लिए अच्छा माहौल- एचके बत्रा
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एचके बत्रा ने कहा कि हरियाणा में इंडस्ट्री के लिए अच्छा माहौल है, लेकिन अभी और बेहतर बनाने की जरूरत है.

उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उद्योग मंत्रालय सौंपे जाने के विषय में कहा कि दुष्यंत चौटाला युवा है. दुष्यंत चौटाला क्रिएटिव सोच रखते हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि दुष्यंत चौटाला उद्योगों के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे.

श्रम विभाग और उद्योगपतियों अच्छा सामंजस्य- लेबर कमिश्नर
फरीदाबाद की डिप्टी लेबर कमिश्नर सुधा चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में श्रम विभाग और उद्योगपतियों के बीच काफी बेहतर सामंजस्य है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के उद्योगों में बाल श्रमिक ना के बराबर हैं साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की श्रम विभाग से संबंधित समस्या का निपटारा वे तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करती हैं और आगे भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details