दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ मर्डर केस में पीड़ित परिवार से मिले डीसी यशपाल यादव - फरीदाबादा उपायुक्त यशपाल यादव

बल्लभगढ़ की निकिता हत्याकांड के बाद जिला उपायुक्त पीड़ित परिवार से मिले और उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

dc yashpal yadav meet with victim family
पीड़ित परिवार से मिले डीसी यशपाल यादव

By

Published : Oct 28, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: छात्रा की हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. बेटियों की सुरक्षा को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. हत्या के इस मामले को लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हरियाणा सरकार ने जहां आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं नेता, विधायक और अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार मिल न्याय देने का ढांढस बंधा रहे हैं.

पीड़ित परिवार से मिले डीसी यशपाल यादव

बुधवार को फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी. पीड़ित परिवार ने इस दौरान जिला उपायुक्त को अपनी नाराजगी से अवगत कराया. जिला उपायुक्त ने कहा कि मृतका के परिवार की सभी मांगों को मान लिया गया है. परिवार की सुरक्षा और जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

ये था पूरा मामला

बता दें कि सोमवार की शाम को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में निकिता नाम की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकिता बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा थी और वारदात के दिन एग्जाम देकर कॉलेज से घर लौट रही थी, लेकिन इससे पहले की छात्र घर पहुंचती, कॉलेज के पास दो लड़कों ने छात्रा को रास्ते में रोक दिया.

पहले आरोपी ने छात्रा को कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्रा नहीं मानी तो दिनदाहड़े उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा की मौत हो गई. दिलदहाड़े हुए हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. मृतक छात्रा के पिता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी तौसीफ छात्रा को 2018 में भी तंग कर चुका है. आरोपी छात्रा पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था.

दो साल पहले भी तौसीफ ने छात्रा का अपहरण किया था लेकिन उस वक्त दो घंटे में ही पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आफताब अहमद के दखल के बाद समझौता करा दिया गया था. वहीं मामले में एसआईटी का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details