नई दिल्ली : कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने जिला की पांचों विधानसभा चुनाव में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है.
हार के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरचरन सिंह ने दिया इस्तीफा - विश्वास नगर विधानसभा
कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर ,शाहदरा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी सीटों पर कांग्रेस कि प्रदर्शन खराब रहा है.
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने दिया इस्तीफा
जिला कांग्रेस कमेटी में पांच विधानसभा क्षेत्र
आपको बता दें कि कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर ,शाहदरा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी सीटों पर कांग्रेस कि प्रदर्शन खराब रहा है. विश्वास नगर विधानसभा से गुरचरन सिंह राजू ने खुद चुनाव लगा लड़ा था, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद गुरचरन सिंह राजू ने अपना इस्तीफा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा को भेज दिया है.