नई दिल्ली/पलवल:हरियाणा की अनाज मंडियों में फसल खरीद को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है. प्रशासन की ओर से लगतार मंडियों के दौरे किए जा रहे हैं ताकि किसानों को मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसी के चलते पलवल उपायुक्त ने होडल, हसनपुर , खामी और हथीन की अनाज मंडियों का दौरा किया और मंडी में हो रही बाजरा, कपास, धान आदि फसलों का जायजा लिया.
'किसानों को सभी मंडियों में मिल रहा कपास का अच्छा भाव' यहां मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि पलवल जिले की होडल, हसनपुर, खामी और हथीन की अनाज मंडियों में धान, कपास, बाजरा की खरीद सुचारु रुप से की जा रही है. किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. जिले में किसानों को धान की फसल की बजाय कपास, बाजरा और मक्का सहित अन्य दलहन की फसलों की बिजाई करने के लिए प्रेरित किया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से मंडियों में किसानों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया गया है.
जिले के किसानों ने फसल चक्र को अपनाते हुए अबकी बार कपास का उत्पादन ज्यादा बोई है. किसानों को सभी मंडियों में कपास का अच्छा भाव मिल रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसानों को कपास की खेती की ओर अग्रसर करने के लिए सीसीआई द्वारा प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे.
उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में बाजरा की खरीद भी की जा रही है. बाजरा की फसल को लेकर भी किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को बाजरे का समर्थन मूल्य मिल रहा है. जिन किसानों ने 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है. उन किसानों की फसल की सरकारी खरीद हो रही है.
इसके अलावा अन्य किसानों के लिए भी 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल दोबारा से खुलवा दिया गया है. किसान मार्केट कमेटी के कार्यालय में आकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. फसल का पंजीकरण होने के बाद किसानों को कूपन प्रदान कर दिए जाएंगे. जिले के सभी किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद एजेंसियों द्वारा की जा रही है. खरीद एजेंसियों को हिदायत दी गई है कि मंडियों में धान की खरीद शुरू करें और उठान भी समय से करें.