फरीदाबाद: अरावली के जंगलों की जमीन पर गांव खोरी में बने दस हजार मकानों को तोड़ने की जल्द शुरुआत होगी. इस तोड़फोड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से तोड़फोड़ अभियान की शुरुआत होगी. तोड़फोड़ अभियान को लेकर सोमवार को पुलिस के द्वारा आखिरी अभ्यास किया गया है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने खोरी गांव के निवासियों को 11 जून तक का समय दिया था. 12 जून से जिला प्रशासन तोड़फोड़ की कार्रवाई को शुरू करनी थी. इस दौरान लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कियाथा. वहीं मॉनिटरिंग का काम पूरा नहीं होने की वजह से 12 जून को तोड़फोड़ टल गई थी.
वहीं अब सूत्रों से पता चला है कि मंगलवार को तोड़फोड़ की जाएगी. गांव में हटाए जाने वाले अतिक्रमण के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी तरह की परिस्थिति पर काबू पाने के लिए सभी पुलिसकर्मी एंटी राइट्स इक्विपमेंट सहित तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें-खोरी गांव की मार्मिक कहानी: सारी जमा पूंजी लगा दी, मकान बनाया और उम्र के आखिरी पड़ाव पर सड़क पर आ गए