नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने विदेशों में मोटी सेलरी पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ कर एक चीटर को गिरफ्तार किया है. जिसने हाल ही में एक महिला से विदेश में फार्मेसिस्ट की जॉब लगवाने के लिए चार लाख से ज्यादा की ठगी की थी. पुलिस ने इसके पास से एक लैपटॉप, एक एंड्राइड सहित 3 फोन और 25 एटीएम कार्ड बरामद किए है.
नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ पीड़ित महिला ने की थी शिकायत
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए चीटर का नाम 'फेयरी रिंगफापाम' है. जो मणिपुर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया की एक महिला ने शिकायत की थी कि उससे विदेश में फार्मासिस्ट की नौकरी दिलवाने के लिए चार लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी की गई है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में तिलक नगर एसएचओ सुनील कुमार, इंस्पेक्टर गुरुसेवक, एस आई अनुज, हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल पुरुषोत्तम की टीम ने बैंक स्टेटमेंट, लोकल इंफॉर्मेशन एटीएम की सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में छानबीन कर दूसरे साथी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अभी भी इस मामले में छानबीन कर और आरोपी से पूछताछ कर इसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है. पुछताछ में पता चला है कि आरोपी का लिंक नाइजीरिया में हैं. वहां से मेल बनवाया और उसी के जरिये लेडी फार्मासिस्ट की नौकरी की वेकेंसी डाली और फिर तिलक नगर की पीड़ित महिला को साढ़े 4 लाख महीने के वेतन का झांसा देकर उससे लाखों की चीटिंग कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.