नई दिल्लीःदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने (Delhi Pradesh Congress Committee President Anil Chaudhary) आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली नगर निगम चुनावों में सीटों की रोटेशन के लिए (Rotation Policy in Delhi MCD Elections) रजामंदी दी है. ये दोनों पार्टियां जानती हैं कि उनके ज्यादातर पार्षद से लाेग नाराज हैं. दिल्ली की जनता उनके बारे में अच्छी तरह जान चुकी है. अगर इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद फिर से उन्हीं सीटों पर लड़े तो हार जाएंगे. इसलिए अब इन दोनों पार्टियों काे उन पार्षदों के टिकट काटने के लिए वार्ड रोटेशन का बहाना मिल जाएगा.
अनिल चौधरी ने कहा कि जिस तरह वर्ष 2017 के पिछले चुनाव में नगर निगम में भाजपा ने 272 निगम वार्डों में से 271 नए उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया था और तमाम जीते हुए पार्षद जो कि बदनाम हाे चुके थे उनके टिकट काट दिए थे. उन्होंने कहा कि वार्डों के रोटेशन (Rotation Policy in Delhi MCD Elections) में जो अनियमितता की गई है उससे यह साफ जाहिर होता है कि दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission meeting) आप पार्टी की सरकार और भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है. अगर ऐसा नहीं है तो वार्ड जनसंख्या के आधार पर वार्ड सीट आरक्षण की जो नियमावली है उसका पालन किए बगैर वार्ड में सीटों का आवंटन भाजपा और आप पार्टी के मनमुताबिक किया है.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली नगर निगम की राजनीति करने वाले नेताओं की नजर चुनाव आयोग पर, वजह जानिये