नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड की डेथ वैली में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक लड़की की लाश सूटकेस में बंद तैरती हुई नजर आई. वहीं उसके पास ही एक युवक का शव भी तैरता हुआ दिखाई दिया.
सूटकेश में बंद, पानी में तैरती मिली लड़की और लड़के की लाश - डेथ वैली में तैरती मिली युवक और युवती की लाश
डेथ वैली में मिले युवक-युवती के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों शवों को बीके अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डेथ वैली झील में तैरती मिली युवक और युवती की लाश
आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस अधिकारी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी डेथ वैली से निकाल गया.
फिलहाल युवक और युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दोनों शवों को बीके अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Jun 14, 2019, 10:47 PM IST