नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा कैनाल में बहती हुई व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है. वहीं शव को देखकर बाईपास से गुजरने वाले लोग इक्ट्ठा हो गए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो व्यक्ति का शव नहर से निकाला गया.
नहर में मिली बहती हुई लाश, इलाके में फैली सनसनी - delhi
मृतक व्यक्ति को नहर से निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया, कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने मृत व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
![नहर में मिली बहती हुई लाश, इलाके में फैली सनसनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2875845-144-e05051b0-7a9a-4902-a929-808d757dd1cd.jpg)
नहर में मिली बहती हुई लाश
जिले के आगरा कैनाल से गुजर रहे लोगों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वो आगरा कैनाल से होकर गुजर रहे थे. पानी में उल्टी बह रही लाश को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही मौत के कारणों का पता चल पा रहा है.