नई दिल्ली:राजधानी में आए दिन सिलेंडर ब्लास्ट की ख़बरें सामने आती रहती है. ताजा मामला कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन का है. जहां पास की झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में दो की बचने की संभावना बहुत कम है.
कीर्ति नगर की झुग्गी में सिलेंडर ब्लास्ट, 5 लोग घायल, 3 साल की मासूम भी झुलसी
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक झुग्गी-बस्ती में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है.
सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
सभी पीड़ित को पहले मोती नगर के आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहां से उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजकर 15 मिनट के आसपास झुग्गी बस्ती में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी थी. फायर कंट्रोल रूम को 8:20 पर मामले की जानकारी मिली. जिसके तुरंत बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गई.
घायलों की जानकारी
घायलों में मोहम्मद छोटा ( 45 साल ) जो 60 परसेंट जले हुए हैं. मोहम्मद साहबान जिनकी उम्र 25 साल है जो 40 परसेंट तक जले हुए हैं. मोहम्मद सईद जिनकी उम्र 25 साल है जो 65 परसेंट तक जले हुए हैं. तो वहीं शहनाज खातून (42) जो 100 परसेंट तक जली हुई है और साढ़े 3 साल की बच्ची मुस्कान 90 परसेंट से ज्यादा झुलस गई है