दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गोलीकांड मामले में कोर्ट ने दोषी वकीलों को सुनाई सजा - faridabad crime news

फरीदाबाद कोर्ट परिसर में साल 2006 में हुए गोलीकांड में दोषी करार किए गए 4 वकीलों को 6 साल की सजा सुनाई गई है और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Court sentenced to convicted lawyers in faridabad
गोलीकांड मामले में कोर्ट ने दोषी वकीलों को सुनाई सजा

By

Published : Mar 14, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला कोर्ट परिसर के अंदर साल 2006 में हुए गोलीकांड में मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए 4 वकीलों को आज सजा सुना दी गई. कोर्ट ने धारा 307 में 6 साल की सजा सहित 2 हजार रुपये का जुर्माना और धारा 506 के तहत 6 महीने की सजा और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

गोलीकांड मामले में कोर्ट ने दोषी वकीलों को सुनाई सजा

दोषी वकीलों मे अधिवक्ता ओपी शर्मा, एलएन पाराशर, गौरव शर्मा और कैलाश शामिल है. दोषी पक्ष अब इस फैसले के खिलाफ आगे कोर्ट में अपील करेगा. बता दें कि ओपी शर्मा और एलएन पाराशर फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रह चुके हैं.

चार वकीलों को जिला एवं सत्र न्यायालय में एडिशनल सेशन जज राजेश गर्ग ने दोषी करार दिया. दोषी वकीलों में ओपी शर्मा, एलएन पाराशर एवं गौरव शर्मा और कैलाश शामिल हैं. अदालत ने दोषी वकीलों को सजा सुनाते हुए आज अपना फैसला सुनाया है. अदालत ने चारों दोषी वकीलों को धारा 307 में 6 साल की सजा सहित 2 हजार रुपये का जुर्माना और धारा 506 के तहत 6 महीने की सजा और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है. दोषी वकील पक्ष अब कोर्ट के इस फैसले को अपर कोर्ट में चुनौती देगा.

क्या है गोलीकांड?

31 मार्च 2006 को कोर्ट परिसर में कैंटीन और पार्किंग पर कब्जा करने को लेकर वकीलों के एक गुट ने कुछ वकीलों पर हमला किया था. इसमें 6 वकील घायल हुए थे. इस गोलीकांड में वकील राकेश भड़ाना गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोप साबित ना होने के कारण 20 लोगों को बरी कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details