दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी के राशन डिपो होल्डर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप - फरीदाबाद राशन डिपो होल्डर्स भ्रष्टाचार आरोप

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में लोगों ने राशन डिपो होल्डर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि राशन डिपो होल्डर उन्हें पूरा राशन नहीं देते हैं और विरोध करने पर बदतमीजी करते हैं.

corruption allegation on depot holders of Dabua Colony in Faridabad
डबुआ कॉलोनी के राशन डिपो होल्डर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Sep 23, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना काल के दौरान गरीब परिवारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ मजदूरों और गरीब लोगों की नौकरी चली गई है. वहीं दूसरी तरफ गरीब परिवारों को राशन डिपो पर आधा राशन दिया जा रहा है. ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से सामने आया है.

डबुआ कॉलोनी के राशन डिपो होल्डर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

राशन उपभोक्ताओं ने डबुआ कॉलोनी के राशन डिपो होल्डर राजेश और देवेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये दोनों राशन डिपो होल्डर उन्हें पूरा राशन नहीं देते हैं और जब वो इसका विरोध करते हैं तो डिपो होल्डर उनसे बदतमीजी से बात करते हैं.

लोगों का आरोप है कि डिपो होल्डर गरीब लोगों को मिलने वाला राशन खुद हड़प रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय उपभोक्ता कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी राशन डिपो होल्डरों की मनमानी जारी है. लोगों का कहना है कि गरीब लोगों को कोरोना काल के दौरान दोहरी मार पड़ रही है. एक तो नौकरी चली गई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता भी नहीं मिल पा रही है.

वहीं इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि दोनों डिपो होल्डरों की मनमानी की शिकायत मिली है जिसकी वो जांच करवाएंगे. यदि शिकायत के बाद सच्चाई सामने आती है तो दोनों डिपो होल्डर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश के मुखिया अपनी हर सभा और रैली में भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा की बात करते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा की सच्चाई धरातल पर दिखाई नहीं देती है. आज भी गरीब लोगों के साथ ठगी की जा रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details