दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में सफल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - faridabad latest news

फरीदाबाद के 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया, और टीकाकरण का ये पूर्वाभ्यास पूरी तरह से सफल रहा.

corona vaccination dry run completed in faridabad
फरीदाबाद में सफल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By

Published : Jan 7, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पर आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. ड्राई रन के दौरान 25 डमी मरीजों को अस्पताल में बुलाया गया और इसके लिए बकायदा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे गए.

अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर ही मरीजों की लाइन लगाई गई. लाइन लगाते समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान रखा गया. प्रथम स्टेज पर मरीजों के आईडी प्रूफ चेक किए गए और आईडी प्रूफ से लिस्ट में नाम चेक करने के बाद मरीज को दूसरे स्टेज के लिए भेजा गया.

दूसरे स्टेज में मरीज को प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया जहां से उसको वैक्सीनेशन रूम में ले जाया गया. यहां पर उसको टीकाकरण किया गया. टीकाकरण करने के बाद मरीज को ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया. ऑब्जर्वेशन रूम में करीब 30 मिनट तक रखने के बाद मरीज को अस्पताल से निकाला गया.

डॉक्टर शिव दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की तरफ से पूरी तैयारियों के साथ ये पूर्व अभ्यास किया गया है और वो टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. फरीदाबाद में कुल छह स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details