नई दिल्ली/फरीदाबाद :बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग के सामने आने वाले समय में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के सैंपलों की संख्या में भी इजाफा कर दिया है, लेकिन बाजारों में शारीरिक दूरी ना होने के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
बाजारों में बढ़ रही भीड़ के साथ फरीदाबाद में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज दिवाली के लिए लोग घरों से बाहर निकलकर मार्केट में खरीददारी करने के लिए आ रहे हैं जिस कारण बाजार में भीड़ हो रही है. बाजार में भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जो कोरोना के मामलों के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बन रहा है.
घरों से बाहर निकलते समय लोगों ने मास्क लगाना भी काफी कम कर दिया है और कोरोना को लेकर लोग कम सावधानियां बरत रहे हैं. फरीदाबाद में इन दिनों कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना 500 का आकंडा पार कर रही है. फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना के 570 मरीजे मिले थे तो वहीं मंगलवार को 514 मरीज मिले.
आमतौर पर फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 200 तक ही रहती थी, लेकिन हाल में बाजारों में लगातर बढ़ रही भीड़ से कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 35 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट और 65 प्रतिशत आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 29,188 और ठीक होने वालों का आकड़ा 26,649 तक पहुंच गया. जिले में अभी तक 2,68,660 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं.