दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में भैंसों से भरा कंटेनर लोगों ने रुकवाया, चालक मौके से फरार - रसूलपुर चौक कंटेनर भैंस

भैंसों से भरे बंद बॉडी कंटेनर को लोगों ने रसूलपुर चौक पर पकड़ा. कंटेनर चालक मौका पाकर हो गया, जबकि लोग आधा दर्जन भौंसों को खोलकर अपने साथ ले गए.

container full of buffalos found in palwal
पलवल में भैंसों से भरा कंटेनर लोगों ने रुकवाया, चालक मौके से फरार

By

Published : Nov 8, 2020, 6:24 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: भैंसों से भरे कंटेनर को लोगों ने रसूलपुर चौक पर काबू कर लिया. अपने आप को घिरता देख आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दर्जनभर भैंसों को लोग वहां से ले जा चुके थे. पुलिस ने कंटेनर और भैंसों को पुलिस लाइन में छुड़वाया और अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया.

पलवल में भैंसों से भरा कंटेनर लोगों ने रुकवाया, चालक मौके से फरार

पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की रसूलपुर चौक पर भैंसों से भरे हुए कंटेनर को लोगों ने काबू कर रखा है. सूचना मिलते ही वो टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां देखा कि कंटेनर को लोगों ने काबू कर रखा था, जिस पर पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी.

उन्होंने आगे बताया कि कंटेनर से भैंसों को उतारकर गिनती की गई तो उनकी संख्या 40 से 42 थी. जबकि दर्जनभर भैंसों को लोग वहां से लेकर जा चुके थे. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन भैंसों को राजस्थान से पलवल होते हुए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. फिलहाल अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्ररुता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details