नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में बाटा चौक पर सर्विस रोड के निर्माण कार्य का शुभांरभ किया गया. ये सर्विस रोड जंक्शन ढाबा से लेकर पेट्रोल पंप तक बनाई जाएगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बाटा चौक पर सर्विस रोड के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ 85 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़क
इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्ग दर्शन में इस निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है. जिसकी मांग काफी लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी. उन्होंने बताय कि करीब 85 लाख रुपये की लागत से ये सर्विस रोड बनाई जाएगी. मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में प्रदेश का चहुमुखी विकास तेज गति से हो रहा है.
सड़क बनने से लोगों का बचेगा काफी समय
वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस निर्माण कार्य को जनता के हित में बताया और कहा कि इस सड़क की दयनीय हालत के चलते इसका निर्माण होना बेहद जरूरी था. यहां सड़क बनने से राहगीरों को राहत मिलेगी और उनका काफी समय भी बचेगा. विधायक ने कहा कि ये सड़क पूरे सरकारी मानकों के अनुसार जल्द बनकर तैयार हो जाएगी.