दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने फरीदाबाद से फूंका चुनावी बिगुल, हुड्डा बोले- कांग्रेस की बनेगी सरकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल कांग्रेस ने फरीदाबाद से फूंक दिया है. फरीदाबाद में कांग्रेस ने कार्यकार्ताओं के साथ सम्मेलन करके पार्टी की जीत का दावा किया है.

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार किया शुरू

By

Published : Sep 15, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने फरीदाबाद से चुनावी शंखनाद कर दिया है. फरीदाबाद सेक्टर-16 अनाज मंडी में कांग्रेस ने लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभाओं के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया गया.

इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर दोनों गदगद नजर आए और हरियाणा की सत्ता में वापसी करने की बात कही.

कांग्रेस ने फरीदाबाद से फूंका चुनावी बिगुल, देखें वीडियो

ये नेता रहे मौजूद

कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप, एसी चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, रघुवीर तेवतिया और मौजूदा विधायकों ललित नागर, उदयभान सहित कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद में जो विकास कार्य कांग्रेस ने किए उसके बाद कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं. युवा बेरोजगार है इसलिए इस बार उनकी सरकार वापसी करेगी, वहीं हुड्डा ने नए ट्रैफिक नियमों के कानून पर भी सवाल उठाए. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच बीजेपी सरकार की विफलतओं और अपनी सरकार के विकास कार्य लेकर जाएंगे.

सबके लिए इम्तिहान की घड़ी- सैलजा

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव आ गया है, इम्तिहान की घड़ी सबके लिए हैं, मगर कार्यकर्ताओं का जोश सत्ता जरूर पलटेगा. सैलजा ने कहा कि वो नए वादे नहीं करेंगे वो सिर्फ बीजेपी से पीड़ित बेरोजगार, महिला सुरक्षा और कर्मचारयों को न्याय दिलवाने का काम करेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि टिकटों के लेकर रणनीति तैयार की जा रही है सही उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details