दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विरोध का डर! दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद में रहने के दौरान NIT विधायक रहे नजरबंद - दुष्यंत चौटाला कांग्रेस नेता नजरबंद

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद दौरे पर थे और इस दौरान कांग्रेस द्वारा उनका विरोध ना किया जाए तो पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और नेता जगन डागर को नजरबंद रखा.

congress-leaders-were-kept-in-custody-during-the-visit-of-dushyant-chautala-in-faridabad
NIT विधायक रहे नजरबंद

By

Published : Mar 4, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा और कांग्रेस के नेता जगन डागर को पुलिस के द्वारा घर में नजरबंद रखा गया. पुलिस ने जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद से निकल नहीं गए तब तक उनको घर में ही बंद रखा.

दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को फरीदाबाद के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ली और वहीं शहर के उद्योगपतियों के साथ भी बैठक की.

किसान आंदोलन के चलते सरकार के नेताओं और मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना ना करना पड़े. इसके लिए कांग्रेस के एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा और कांग्रेसी नेता जगन डागर को पुलिस द्वारा नजरबंद रखा गया.

इन नेताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने उनके घर पर ही डेरा डाल दिया. कांग्रेसी नेता जगन डागर के निवास पर विधायक नीरज शर्मा को भी नजरबंद रखा गया. जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद से वापस नहीं गए तब तक कांग्रेस नेताओं को नजर बंद रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details