दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है - ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फरीदाबाद में बीजेपी रैली में कहा था कि लक्ष्मी हमेशा कमल पर बैठकर आती है. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा है कि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है.

congress candidate lalit nagar comment on smriti irani

By

Published : Oct 11, 2019, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार ललित नागर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. नागर के मुताबिक बीजेपी हमेशा ही आस्था और धर्म को लेकर राजनीति करती है.

ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार


बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है- ललित नागर
गुरुवार को तिगांव विधानसभा में हुए भारतीय जनता पार्टी की रैली को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार ललित नागर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि स्मृति ईरानी ने कहा था कि लक्ष्मी हमेशा कमल पर बैठकर आती है. इस पर ललित नागर ने कहा कि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है.


ललित नागर ने बढ़ती महंगाई पर ईरानी को घेरा
ललित नागर ने ईरानी को विकास दर और आर्थिक मंदी पर घेरा. उन्होंने कहा कि ईरानी पेट्रोल और डीजल के लिए बहुत प्रदर्शन करती थीं. अब सिलेंडर के रेट कहां पहुंच गए हैं. इस पर ईरानी को जवाब देना चाहिए.


इस बाद ज्यादा मार्जन से जीत होगी- ललित नागर
अपनी जीत का दावा करते हुए ललित नागर ने ये भी कहा है कि पिछली बार वो जितने मार्जिन से जीते थे, इस बार उससे कई ज्यादा मार्जन से जीतेंगे. अपने प्रतिद्वंदी राजेश नागर पर भी ललित ने निशाना साधा और कहा कि राजेश पिछली बार भी हारा था और इस बार भी ऐसे ही रिजल्ट आएंगे.


कमल पर सवार होकर आती है लक्ष्मी जी- ईरानी
बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तिंगाव से बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर के लिए प्रचार करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंन कांग्रेस प्रत्याशी नागर पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजेश नागर के लिए वोटों की अपील की. उन्होंने कहा कि दीपावली नजदीक आ रही है और दीपावली पर माता लक्ष्मी घर आती है, लेकिन ये याद रखना माता लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आती है.


तिगांव में फिर से नागर बनाम नागर
बता दें कि ललित नागर फरीदाबाद जिले की तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उन्होंने 2014 में बीजेपी के राजेश नागर को हराया था. बीजेपी ने दोबारा राजेश नागर को तिगांव से चुनाव मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details